top of page

Remembering Late Dr GD Agrawal

Feb 2, 1941 - Dec 20, 2021.

Dr G D Agrawal, age 80, senior scientist and retired professor, JNKVV breathed his last on dec 20, 2021.

He is fondly remembered by his family, friends, and colleagues. Born in the village of Gotegoan (Sridham) his influence, reach and contributions were second to none. He was an assertive role model and also a doting father, a bustling and a caring husband, a demanding but decisive, compassionate educator, colleague and a boss. He thrived on nurturing deep relations with folks in all walks of his life. 
He would be forever with us in our thoughts and memories. His loving and incisive guidance at critical junctures in our lives would be sorely missed.
We pray from bottom of our hearts that his journey through the mysteries of life and death progresses as smoothly as his unmatched presence during his time on earth amongst us. May his soul rest in peace.
डॉ जी डी अग्रवाल, उम्र 80, वरिष्ठ वैज्ञानिक और सेवानिवृत्त प्रोफेसर, जेएनकेवीवी ने 20 दिसंबर, 2021 को अंतिम सांस ली।
उन्हें उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों द्वारा प्यार से याद किया जाता है। गोटेगांव (श्रीधाम) गांव में जन्मे उनका प्रभाव, पहुंच और योगदान किसी से कम नहीं था। वह एक मुखर रोल मॉडल और एक मिलनसार पिता, एक व्यस्त और देखभाल करने वाला पति, एक मांग करने वाला लेकिन निर्णायक, दयालु शिक्षक, सहयोगी और एक बॉस था। वह सभी क्षेत्रों के लोगों के साथ गहरे संबंध विकसित करने में सफल रहे | वह हमारे विचारों और यादों में हमेशा हमारे साथ रहेंगे। हमारे जीवन के महत्वपूर्ण मोड़ पर उनके प्यार भरे और निर्णायक मार्गदर्शन की कमी खलेगी।
हम अपने दिल से प्रार्थना करते हैं कि जीवन और मृत्यु के रहस्यों के माध्यम से उनकी यात्रा उतनी ही सुचारू रूप से आगे बढ़े जितनी कि हमारे बीच पृथ्वी पर उनके समय के दौरान उनकी बेजोड़ उपस्थिति। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

WhatsApp Image 2022-01-09 at 12.55.03.jpeg
Home: Welcome

​सेवा निवृति के अवसर पर विश्विद्यालय की और से

Feb 28, 2003

 

ऐश्वर्य, सम्मान और विद्या के धनी, यह सभी गुण आपको विरासत में ही प्राप्त हुआ है | गोटेगांव के सुविख्यात खजांची वंश की यश गाथा को आपने इस संस्कारधानी में जो ऊंचाइया प्रदान की हैं वह हज़ारों, लाखों में किसी एक के भाग्य में ही आ पाती हैं | 

एक वरिष्ठ वैज्ञानिक के रूप में  आपकी धवलित सेवाओं के गरिमा से मंडित तेंतीस वर्ष किन्ही उत्कर्षतम उपमाओ या अलंकारो के भव्यताओं की अपेक्षित नहीं है | अपने कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा, लगन, अनुशासन तथा सच्चाई से सम्पादित करने वाले, साथ ही सदैव सभी को साथ में लेकर चलने की विशेषता विरले ही देखने को मिलती है | 

सितारों में दमकते ध्रुव तारे के समान आप के स्नेहित एवं राजसी व्यक्तित्व बरबस ही जन-जन को आकर्षित करता है |  आपकी ऊँची सोच, उच्च विचार, दूरदर्शिता, उभय मुखी और मृदुल व्यव्हार इन सभी गुणों का अनुपम संगम हम सभी को प्रभावित एवं मार्ग दर्शन करता रहा है | 

हे अपनी धुन के मतवाले, आपमें जो आत्मविश्वास का हिमालय विद्यमान है उस हिमालय ने एक नहीं ऐसे अनेको एवरेस्ट शिखरों को स्थापित कर रखा है हो, पुत्र-पुत्री, शिष्य-शिष्या के रूप में देश ही नहीं अपितु विदेशो तक में अपनी-अपनी ऊंचाइयों से आप की कर्मगाथा को गौरवान्वित कर रहे है | 

सदा अपने दायित्वों को पूर्ण निष्ठा एवं सम्मान पूर्वक प्रतिपादित करने वाले डॉ. जी.डी. अग्रवाल साहब ह्रदय से आपका मान-सम्मान एवं शत-शत अभिनन्दन करते हुए हम सभी गर्व का अनुभव करने के साथ ही अपने उमंगो की तरंगो में आपकी सप्तरंगी मुस्कराहट को बटोरते हुए पुलकित ह्रदय से आपके स्वस्थ, सुखमय एवं दीर्घायु जीवन की शुभकामना करते हैं | 

Home: Quote
WhatsApp Image 2022-01-09 at 20.22.54.jpeg

“Those we love don’t go away, they walk beside us every day.
Unseen, unheard, but always near; still loved, still missed and very dear.”

In Remembrance

WhatsApp Image 2022-01-09 at 13.00_edited.jpg
WhatsApp Image 2022-01-09 at 13.00_edited.jpg
WhatsApp Image 2022-01-09 at 13.00_edited.jpg
WhatsApp Image 2022-01-09 at 20.20.02.jpeg

This is your eulogy, you can share a story, precious memory or anything else you would like to.

Saurabh

This is your eulogy, you can share a story, precious memory or anything else you would like to.

Dr Kala Agrawal

This is your eulogy, you can share a story, precious memory or anything else you would like to.

Sanjay Agrawal

This is your eulogy, you can share a story, precious memory or anything else you would like to.

Shirali Agrawal

Home: Eulogies

It Was a Gift to Know
Dr GD Agrawal

"GOVIND NIWAS" House No. 4, GCF Colony Sector II, Chitranjan Ward, Adhartal, Jabalpur, Madhya Pradesh, India

9880382073

https://forms.gle/2dfSxns6jK1USBLd6
Please share your memories on this webpage

https://photos.app.goo.gl/vAwfu8s2GfVuKgwK7
Please upload all your pictures you have with
Late Dr GD Agrawal
or share on this
whatsapp number 
Sanjay Agrawal :
9880382073

All pictures and stories received will be shared on this website

Home: Add a Memory
bottom of page